सर्राफा व्यापारी से पांच लाख रुपये की लूट

सर्राफा व्यापारी से पांच लाख रुपये की लूट

सर्राफा व्यापारी से पांच लाख रुपये की लूट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: April 4, 2022 10:32 am IST

सुल्तानपुर, 4 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के सूरापुर पुलिस चौकी अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी की कनपटी पर तमंचा सटाकर लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि सूरापुर पुलिस चौकी अंतर्गत भवानीपुर निवासी रामसुख बरनवाल की विजेथुआ महाबीरन मार्ग पर स्थित सर्राफा की दुकान है।

वह अपने घर से रविवार को दुकान जा रहे थे, कि घर से लगभग दो सौ मीटर दूर चमुखेश्वेर महादेव मंदिर के निकट पहुंचे थे। तभी बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक ने उनके बाइक के सामने आकर उन्हें रोककर गिरा दिया और उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर जेवरात से भरे बैग को छीनकर फरार हो गए।

 ⁠

सर्राफा व्यापारी रामसुख के अनुसार बैग में ढाई किलो चांदी व 35 ग्राम सोने के जेवरात थे, जिसकी कीमत लगभग सवा पांच लाख रुपये है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन वे हाथ न लगे। पुलिस चौकी प्रभारी गौरव अवस्थी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

भाषा सं जफर संतोष

संतोष


लेखक के बारे में