राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में हिस्सा लेने वृन्दावन पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में हिस्सा लेने वृन्दावन पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
मथुरा (उप्र), चार जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में भाग लेने के लिए रविवार सुबह भोपाल से रेल मार्ग द्वारा वृन्दावन स्थित केशवधाम पहुंचे। संघ के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वह सात दिन के प्रवास पर वृन्दावन में रहेंगे।
संघ के सूत्रों के अनुसार, भारत माता के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ संघ प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत हुई। सप्ताहभर होने वाली इस बैठक के पहले दिन चार सत्र आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन सत्रों के दौरान केंद्रीय कार्यकारिणी के 38 पदाधिकारी संघ के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर में गांव-गांव आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से संघ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने के तरीकों पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही राज्यों से पलायन की समस्या, सामाजिक समरसता, पड़ोसी देशों में हो रही हलचल और हिंसक घटनाओं जैसे विषयों पर भी मंथन होगा।
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी मोहन भागवत से चर्चा करने वृन्दावन पहुंच सकते हैं।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी

Facebook



