आरटीआई आवेदक ने राज्य सूचना आयुक्त पर हमला किया, गिरफ्तार

आरटीआई आवेदक ने राज्य सूचना आयुक्त पर हमला किया, गिरफ्तार

आरटीआई आवेदक ने राज्य सूचना आयुक्त पर हमला किया, गिरफ्तार
Modified Date: April 23, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: April 23, 2025 9:34 pm IST

लखनऊ, 23 अप्रैल (भाषा) राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम पर बुधवार को राज्य सूचना आयोग कार्यालय में सुनवाई के दौरान कथित रूप से हमला किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दीपक शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत बड़ी संख्या में आवेदन दाखिल करने के लिए जाने जाने वाले शुक्ला ने आयुक्त पर उस समय हमला किया, जब उसकी लंबित अपीलों और शिकायतों के संबंध में सुनवाई चल रही थी।

 ⁠

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे काबू किया और गोमतीनगर में विभूति खंड पुलिस के हवाले कर दिया।

आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, शुक्ला एक आदतन आरटीआई आवेदक है, जिसके सैकड़ों आवेदन विभिन्न विश्वविद्यालयों में लंबित हैं।

उसकी राज्य सूचना आयोग के समक्ष कई अपीलें और शिकायतें भी लंबित हैं।

पूर्व में तत्कालीन सूचना आयुक्त अजय उप्रेती ने आयोग के समक्ष पेश होने से उसे प्रतिबंधित कर दिया था।

राज्य सूचना आयुक्त नदीम ऐसे कई आदतन आरटीआई अपीलकर्ताओं की सुनवाई की अध्यक्षता कर रहे हैं।

मार्च 2025 में उन्होंने शुक्ला की 79 अपीलों और शिकायतों का निपटारा गुण-दोष के आधार पर किया था।

शुक्ला ने उन फैसलों की समीक्षा के लिए नई याचिकाएं दायर की थीं, जिसपर सुनवाई के दौरान उसने कथित तौर पर आयुक्त पर हमला कर दिया।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा अभिनव जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में