आश्रम में साधु को जलाया, हालत गम्भीर

आश्रम में साधु को जलाया, हालत गम्भीर

आश्रम में साधु को जलाया, हालत गम्भीर
Modified Date: January 10, 2024 / 06:07 pm IST
Published Date: January 10, 2024 6:07 pm IST

कन्नौज (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में कथित रूप से आश्रम के महंत की पदवी के विवाद को लेकर एक साधु को जिंदा जलाये जाने का मामला सामने आया है। साधु को गम्भीर हालत में तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मंगलवार रात को गुरसहायगंज क्षेत्र में जलेश्वर घाट आश्रम में साधु शिवदास के संदिग्ध हालत में जलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साधु को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि साधु शिवदास ने पुलिस को दिये गये बयान में अनिल, आलोक तथा तीन साधुओं रामेश्वर दास, रघुनाथ दास और भोलादास द्वारा आग लगाने का आरोप लगाया है।

 ⁠

आनंद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जलेश्वर घाट आश्रम में महंत की कुर्सी को लेकर साधुओं के बीच तनातनी थी।

आश्रम में ही रहने वाले कुछ साधुओं ने शिवदास पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी और भाग गये।

उनके अनुसार, शिवदास की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने साधु को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में