साधु की गला काटकर हत्या, मंदिर परिसर में मिला शव

साधु की गला काटकर हत्या, मंदिर परिसर में मिला शव

साधु की गला काटकर हत्या, मंदिर परिसर में मिला शव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: June 23, 2022 1:04 pm IST

इटावा (उत्तर प्रदेश), 23 जून (भाषा) इटावा जिले के सैफई इलाके में बृहस्पतिवार को एक मंदिर के परिसर में एक साधु का शव बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सैफई थाना क्षेत्र स्थित बरौली कला गांव के नजदीक एक मंदिर परिसर में कुटिया बनाकर रह रहे साधु राम जी (55) की 22 – 23 जून की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। उनका शव सुबह बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि राम जी पिछले कई वर्षों से मंदिर में पूजा करते थे।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में