UP News: रामनगरी में साधु की गला रेतकर हत्या, CCTV कैमरे भी बंद, इलाके में फैली सनसनी…

Murder of Sadhu Ram Sahare Das: भगवान राम की नगरी में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, पुलिस अब जांच पड़ताल में जुट गई है।

UP News: रामनगरी में साधु की गला रेतकर हत्या, CCTV कैमरे भी बंद, इलाके में फैली सनसनी…

Murder of Sadhu Ram Sahare Das

Modified Date: October 19, 2023 / 03:07 pm IST
Published Date: October 19, 2023 3:05 pm IST

Murder of Sadhu Ram Sahare Das : अयोध्या/अपूर्व पाठक। उत्तर प्रदेश के रामनगरी में अब साधु भी सुरक्षित नहीं…! भगवान राम की नगरी में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब हनुमानगढ़ी में एक नागा साधु के हत्या की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस अब जांच पड़ताल में जुट गई है। 44 वर्षीय राम सहारे दास हनुमानगढ़ी परिसर में ही अपने दो शिष्यों के साथ रहता था। उसके गले पर पुलिस को गला घोटे जाने के गहरे निशान मिले हैं। इस मामले में पुलिस मृतक साधु की एक शिष्य को विरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि दूसरा फरार है।

Read more: Raipur South Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने दूसरी सूची पर पर मचा बवाल, एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने से समर्थक खुद पर डाला केरोसिन 

मृतक साधु के शिष्य की तलाश जारी

मृतक साधु राम सहारे दास अपने गुरु दुर्बल दास के समय से ही हनुमानगढ़ी परिसर में रहता था। बीती रात्रि उसके आवास पर ही उसकी गला घोट कर हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी मिलने पर अयोध्या पुलिस के शीर्ष अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस मृतक साधु के एक शिष्य को तलाश कर रही है जिसका नाम ऋषभ शुक्ला बताया जा रहा है।

 ⁠

पुलिस की माने तो यह घटना के बाद से ही फरार है। यही नहीं मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा भी बंद मिला है। वहीं मृतक साधु के दूसरे शिष्य को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अयोध्या के राम जन्मभूमि थाने में फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों की माने तो हत्या के इस मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर अयोध्या पुलिस शीघ्र ही इस पूरे मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

Read more: CG Vidhansabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत शुरू, टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे ये विधायक… 

आरोपियों की तलाश के लिए 4 टीम गठित

Murder of Sadhu Ram Sahare Das : एसएसपी करण नायर के मुताबिक, आज सुबह सात सवा 7 बजे सूचना मिली कि हनुमानगढ़ी में राम सहारे दास जी का मृत शरीर उनके कमरे में मिला है। सूचना मिलते है फॉरेंसिक टीम के द्वारा मौके पर आकर देख गया। इनके साथ इनके दो शिष्य इनके कमरे में रहते थे। इसके बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। दूसरा शिष्य वो यहाँ पर नहीं मिल रहा है। सीसीटीवी कैमरा बंद है। उस शिष्य को तलाश करने के लिए 4 टीमों का गठन कर दिया गया है। आगे जो परिस्थिति होगी आगे अवगत कराया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में