Jija Sali Affair: नहीं काम आई परिजनों की समझाइश, जीजा के साथ फरार हुई साली, बोली- अब इन्हीं के साथ बिताउंगी पूरी जिंदगी
नहीं काम आई परिजनों की समझाइश, जीजा के साथ फरार हुई साली, Sali Got Married to Her Own Jija in Front of Family Members and Samaj
Sali Got Married to Her Own Jija. Image Source-IBC24 Archive
बरेलीः Sali Got Married to Her Own Jija उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों का पिता अपनी साली को लेकर फरार हो गया। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दो सप्ताह पूर्व जीजा अपनी साली को लेकर फरार हो गया। दो सप्ताह बाद जीजा साली को लेकर अपने घर पहुंचा तो साली के पति ने सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई, जहां साली जीजा के घर आने के लिए अड़ी रही।
Sali Got Married to Her Own Jija मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र का है। एक गांव की एक युवती की शादी उसी थाना क्षेत्र के दूसरे गांव में हुई है। शादी के एक साल बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला का जीजा थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में रहता है। उसके चार बच्चे हैं। जीजा साली के बीच लंबे अरसे से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। बीते दो सप्ताह पहले जीजा साली को कहीं और ले गया। घटना की तहरीर साली के पति ने थाना नवाबगंज में दी है।
दो सप्ताह बाद जीजा साली को लेकर अपने गांव पहुंचा तो पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। यहां साली जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही, साली की बहन उसे अपने यहां रखने को तैयार है। हालांकि दोनों परिवारों के लोग महिला को समझाने में जुटे रहे।

Facebook



