उप्र: सपा ने गोरखपुर में वरिष्ठ नेताओं पर हमले का आरोप लगाया, सख्त कार्रवाई की मांग की

उप्र: सपा ने गोरखपुर में वरिष्ठ नेताओं पर हमले का आरोप लगाया, सख्त कार्रवाई की मांग की

उप्र: सपा ने गोरखपुर में वरिष्ठ नेताओं पर हमले का आरोप लगाया, सख्त कार्रवाई की मांग की
Modified Date: June 25, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: June 25, 2025 10:24 pm IST

लखनऊ, 26 जून (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय और पूर्व विधायक लाल बिहारी यादव पर गोरखपुर दौरे के दौरान असामाजिक तत्वों ने हमला किया।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना को ‘अत्यंत निंदनीय’ करार दिया और कहा कि यह हमला सूबे में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, “गोरखपुर के दौरे के दौरान राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ समाजवादी नेता माता प्रसाद पांडेय और लाल बिहारी यादव पर असामाजिक तत्वों का हमला घोर निंदनीय है।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “अगर लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के जन संपर्क एवं जन समस्याओं की सुनवाई पर सत्ता संरक्षित अराजकतत्वों तत्वों द्वारा प्राणघातक प्रहार होगा तो ये अराजकता का राज ही कहलाएगा।”

यादव ने आरोप लगाया, “ आरोपियों के खिलाफ पक्षपातहीन कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए, नहीं तो ये माना जाएगा कि ये ‘हाता नहीं भाता और पीडीए नहीं लुभाता’ का एक ऐसा मामला है, जिसके पीछे सोची-समझी साजिश रची गयी थी।”

समाजवादी पार्टी ने भी ‘एक्स’ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर अपराधियों को बचाने और प्रभावितों की आवाज दबाने का आरोप लगाया।

पार्टी ने एक पोस्ट में कहा, “सच को दबाने के लिए गुंडों का सहारा ले रही सरकार। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में अपने गोरख धंधे पर पर्दा डालने के लिए पीड़ित व्यापारियों से मिलने गए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और लाल बिहारी यादव पर अराजकतत्वों से हमला करवाया, जो शर्मनाक है।”

पार्टी ने कहा, “व्यापारी अपनी समस्या न बता सकें इसलिए भाजपा सरकार ऐसे कृत्य कर रही है।”

सपा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

भाषा जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में