Damad Saas Love Story | Photo Credit: IBC24
अलीगढ़: Damad Saas Love Story प्यार किसी से भी, कहीं भी और कभी भी हो सकता है। यह न तो किसी रिश्ते को देखता है और न ही समाज की सीमाओं को। हाल ही में एक ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आई है, जहां दो लोगों के बीच प्यार ने सभी सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों की परवाह किए बिना अपनी जगह बनाई।
Damad Saas Love Story दरअसल, बेटी की शादी से पहले मां घर से गायब हो गई। वहीं जिस युवक से युवती की शादी होनी थी वो युवक भी गायब हो गया। जिसके बाद जिसके बाद युवती के घर वालों ने अपनी मां की गुमशुदगी का शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और फरार मां की तलाश की तो पता चला कि मां होने वाले दामाद के साथ ही फरार हो गई। इस दौरान युवती की मां घर में रखे सोने-चांदी के जेवर भी ले गई। खबर लगते ही दोनों के परिवारों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मडराक थाना इलाके के मनोहरपुर गांव का है। जहां बेटी की शादी होने में महज 9 दिन शेष रह गया था। बताया जा रहा है कि युवती की शादी 16 अप्रैल को तय हुई थी। यहां तक सभी रिश्तेदारों में शादी की कार्ड भी बंट चुकी थी और दोनों परिवारों के बीच शादी की तैयारियों बड़े ही धूम धाम से चल रही थी।
इसी बीच युवती की मां ही अपने होने वाले दामाद को दिल दे बैठीं। होने वाला दामाद भी अपनी होने वाली सास से प्यार करने लगा और दोनों मौका मिलते ही अपने-अपने घरों से फरार हो गए। पीड़ित पति का कहना है कि उनकी पत्नी घर में रखा सारा सोना-चांदी भी लेकर चली गईं।
पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और होने वाले दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पति, जितेंद्र कुमार का कहना है कि उनकी बेटी की शादी तय होने के बाद से ही उनकी पत्नी और होने वाले दामाद के बीच एक अजीब तरह की नजदीकी बढ़ने लगी। जितेंद्र ने बताया कि वे बेंगलुरु में नौकरी करते हैं, और जब वे 3 महीने बाद अपनी बेटी की शादी के लिए घर लौटे, तो देखा कि उनकी पत्नी और होने वाला दामाद 24 घंटे में से करीब 20 घंटे फोन पर बात करते थे।
जितेंद्र कुमार के अनुसार, “जब मैंने देखा कि मेरी पत्नी अपने होने वाले दामाद से इतना ज्यादा बात करती है, तो मुझे कुछ शक हुआ। मेरी बेटी से तो दामाद बात ही नहीं करता था, वह सिर्फ अपनी सास से ही फोन पर घंटों बात करता था।”
हालात ने और भी गहरा मोड़ लिया जब शादी से केवल 9 दिन पहले, जितेंद्र की पत्नी अपने होने वाले दामाद के साथ घर से फरार हो गई। इसके साथ ही उन्होंने घर में रखा सारा पैसा, सोना-चांदी भी साथ ले लिया। जितेंद्र ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है और मामले की जांच की जा रही है।