Mainpuri News: अपनी ही बहू पर खराब हुई ससुर की नियत, बनाया संबंध बनाने का दबाव, विरोध करने पर नव विवाहित के साथ किया ऐसा काम

Sasur Demands Sex From Bahu: अपनी ही बहू पर खराब हुई ससुर की नियत, बनाया संबंध बनाने का दबाव, विरोध करने पर नव विवाहित के साथ किया ऐसा काम

Mainpuri News: अपनी ही बहू पर खराब हुई ससुर की नियत, बनाया संबंध बनाने का दबाव, विरोध करने पर नव विवाहित के साथ किया ऐसा काम

Sasur Demands Sex From Bahu | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 12, 2025 / 05:51 pm IST
Published Date: October 12, 2025 5:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ससुर ने नवविवाहिता से संबंध बनाने का बनाया दबाव
  • विरोध करने पर किया कैद
  • पति शारीरिक रूप से अक्षम निकला

मैनपुरी: Sasur Demands Sex From Bahu उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नव विवाहिता को ससुर ने अपने साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब नव विवाहिता ने इसका विरोध किया तो बंधक बना लिया और सास ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अब पीड़िता ने प​रेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है।

Sasur Demands Sex From Bahu मिली जानकारी के अनुसार, मामला नगर के एक मुहल्ला का है। दरअसल, यहां रहने वाली एक महिला ने एसपी के निर्देश पर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी एक मार्च 2025 को एटा जिले के थाना जैथरा क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद उसका पति दूर दूर रहता था। जब पुत्री ने पूछा तो वह बीमार होने का बहाना बनाने लगा।

जिसके कुछ दिन बाद पता चला कि पति शारीरिक रूप से अक्षम है। ये जानकर पुत्री के होश उड़ गए और उसने ये बात ससुर और सास को बताई तो ससुर ने कहा कि परेशान न हो, उनके साथ संबंध बनाकर रहो। सास ने भी ससुर का सहयोग किया। पुत्री ने पूरी बात उन्हें बताई तो उन्होंने ससुरालीजन से बात की। जिस पर वह लोग 25 लाख रुपये की मांग करने लगे। असमर्थता जताने के बाद भी वह लोग नहीं माने। पुत्री के भविष्य को देखकर वह चुप रहीं।

 ⁠

लेकिन 28 अप्रैल को नव विवाहिता अपने ससुर को चाय देने गई तो मौका देखकर ससुर ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते लगा और संबंध बनाने का लगातार दबाव बनाने लगा। जब नव विवाहिता ने इसका विरोध किया तो उसे बंधंक बनाकर रखा गया। जैसे तैसे नव विवाहिता वहां से​ निकली और जैथरा थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने पुत्री के ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़े:-

CGPSC Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ के स्नातक पास युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी, CGPSC में अधीक्षक पद पर निकली भर्ती 

Karwa Chauth Video: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, पूजा का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।