Road Accident In UP : स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई दो लोगों की मौत
Road Accident In UP : लगातार हो रहे सड़क हादसों के बीच एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
MP Road Accident
लखनऊ : Road Accident In UP : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। है दिन प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कई भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं। हर रोज होने वाले हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। लगातार हो रहे सड़क हादसों के बीच एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
Road Accident In UP : पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आज धूसवा बाजार से स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस ने भरतपुर ग्रांट काजी हाउस के पास एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीधर राजभर (45) एवं उनके साले नारदाहे (35) के रूप में हुई है जो अपने एक रिश्तेदार के घर पर मांगलिक कार्यक्रम से हिस्सा लेकर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तथा बस को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Facebook



