बुलंदशहरः School Holidays Latest News: स्कूल-कॉलेज की छुट्टी को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में कल से 4 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। लक्खी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर लागू होगा।
School Holidays Latest News: दरअसल, दिल्ली एनसीआर इलाके में स्थित बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में पारंपरिक लक्खी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की शुरुआत हो चुकी है। मेले का मुख्य स्नान 3 नवंबर की मध्यरात्रि से 5 नवंबर (बुधवार) तक रहेगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों शामिल होते हैं। यहीं वजह है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर ने अनूपशहर कस्बे के सभी स्कूलों में 3 से 6 नवंबर तक अवकाश घोषित किया है। यह आदेश केवल अनूपशहर क्षेत्र के सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होगा। जिले के अन्य स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे।
अनूपशहर का यह ऐतिहासिक गंगा स्नान मेला धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है। हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक इसमें भाग लेते हैं। स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों के लिए भी यह मेला आर्थिक रूप से लाभदायक होता है।