उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कार से कुचलकर स्कूली छात्र की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कार से कुचलकर स्कूली छात्र की मौत

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 07:16 PM IST

कुशीनगर (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शुक्रवार दोपहर छह वर्षीय स्कूली छात्र की सड़क पार करते समय कार से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज मार्केट के पास अपराह्न करीब तीन बजे हुई।

पुलिस ने कहा कि स्कूल वाहन से उतरने के बाद सड़क पार कर रहे बच्चे को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को पहले रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, और गंभीर हालत को देखते हुए उसे कुशीनगर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान अंश कुमार (छह) के रूप में हुई है, जो चंद्रपुर गोबरही में आधुनिक शिक्षा अकादमी का यूकेजी छात्र था, वह लाला छपरा गांव के चिखुरी टोला निवासी योगेंद्र कुमार का इकलौता बेटा था।

पुलिस ने बताया कि अंश अपनी मां के साथ स्कूल वाहन में अपने गांव के पास लक्ष्मीगंज क्षेत्र में पहुंचा था, बच्चा मां से पहले बस से उतरकर सड़क पार करने लगा, तभी लक्ष्मीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।

पुलिस ने कहा कि कार चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दोषी चालक की पहचान और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं राजेंद्र जोहेब

जोहेब