छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, कार से कूदकर बचाई जान

छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, कार से कूदकर बचाई जान

छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, कार से कूदकर बचाई जान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: December 3, 2021 9:44 pm IST

पीलीभीत (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा का अपहरण कर लिया, लेकिन वह कार से कूदकर अपने को बचाने में सफल रही।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बरखेड़ा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि छात्रा अपने घर से स्कूल के लिए जा रही थी कि तभी कार सवार चार अज्ञात बदमाशों ने नाबालिग छात्रा से मारपीट कर उसे बेहोश कर दिया। कुमार ने बताया कि बदमाश उसे पीलीभीत होते हुए टनकपुर राजमार्ग की ओर ले गए लेकिन कुछ देर बाद पीलीभीत के एक चौराहे पर छात्रा होश में आ गई और वह कार से कूद गई।

 ⁠

कुमार ने बताया कि आसपास के लोग पीड़िता को देख उसके पास पहुँचे, लेकिन आरोपी तब तक मौके से भाग निकले।

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में