इस जिले के स्कूलों को तीन दिनों तक बंद करने का ऐलान, इस वजह से लिया गया फैसला
इस जिले के स्कूलों को तीन दिनों तक बंद करने का ऐलान, इस वजह से लिया गया फैसला! Schools closed for three days
all schools closed in Delhi
बदायूं। Schools closed: सावन माह शुरु होने के बाद बड़े संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में कांवड़ यात्रा को निकल गए है। इसे देखते हुए कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश के बदायूं जिला में भी कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए पहली से आठवी तक स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है।
Schools closed: जारी आदेश के अनुसार यहां तीन दिनों तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा। वहीं किसी भी प्रकार से स्कूल संचालक विद्यालय खोलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि तीन दिनों तक स्कूलों को बंद किया जाएगा। वहीं मंगलवार को अपने स्कूलों को समय पर खोल दिए जाएंगे।

Facebook



