Viral Video: युवक को भुगतना पड़ा नगर निगम की लापरवाही का नतीजा, स्कूटी समेत गिरा खुले नाले में, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: गाजियाबाद नगर निगम की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में
Viral Video/ Image Credit: @ManojSh28986262
- गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।
- इस वीडियो ने नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया है।
- नगर निगम की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गाजियाबद: Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो ने नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया है। नगर निगम की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्कूटी सवार नाले में गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, स्कूटी सवार धीरे-धीरे अपनी स्कूटी को पीछे कर रहा था और इसी दौरान वो स्कूटी समेत खुले हुए नाले में गिर गया। इस घटना में स्कूटी सवार को चोट भी लगती है। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और गार्ड बामुश्किल सीढ़ी लगाकर स्कूटी सवार को बाहर निकलता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा यह वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के गौर ग्रीन सोसाइटी के मार्केट का है। यहां एक स्कूटी सवार बाजार से सामान लेकर आया और अपनी स्कूटी को धीरे-धीरे पीछे करता है। वहां नाले का कुछ स्लैब नाले से हटा हुआ था और इसी दौरान युवक स्कूटी समेत नाले में गिर जाता है।
सफाई के लिए खोला गया था नाला
Viral Video: इस घटना के सामने आने और वीडियो के वायरल होने के बाद आस-पास के लोगों ने बताया कि, नगर निगम ने सफाई के लिए इस नाले को खोला था। सफाई तो जैसी हुई वैसी हुई, लेकिन उसके बाद नाले को नहीं कवर किया गया। मार्केट में दुकान चलाने वाले राहुल बताते है कि 05 जुलाई को नाला खोला गया था। बार बार कहने के बावजूद भी नाला कवर नही किया गया।
यूपी के गाजियाबाद नगर निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने, लापरवाही का वीडियो आया सामने !!
इंदिरापुरम के वार्ड-99 में एक मार्किट के सामने नाले को खुला छोड़ दिया जिससे एक स्कूटी सवार खुले नाले मे गिर गया !!#CCTVliveviralVideo #PublicNews #ShockingVideo #Shocking pic.twitter.com/YsB0H3yiW0
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) August 28, 2025

Facebook



