हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मादक पदार्थों के सात तस्कर गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मादक पदार्थों के सात तस्कर गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मादक पदार्थों के सात तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: January 21, 2026 / 03:46 pm IST
Published Date: January 21, 2026 3:46 pm IST

हमीरपुर, 21 जनवरी (भाषा) हमीरपुर में दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों के सात तस्करों को 53.61 ग्राम ‘चिट्टा’ (मिलावटी हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पहले मामले में, आदित्य पंडित, उसकी पत्नी अनु कुमारी, राजेश कुमार, ललित ठाकुर और नरेश कुमार को मंगलवार को प्रताप नगर के वार्ड नंबर तीन से 39.78 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि सभी हमीरपुर के निवासी हैं और एक सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई।

 ⁠

इसी तरह, उसी दिन भोटा कस्बे के पास से दो व्यक्तियों को 13.83 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।

ऊना जिले के निवासी सुखविंदर सिंह और यहां के पथलियार गांव के साहिल नामक आरोपी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें मादक पदार्थ के साथ पकड़ लिया।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ठाकुर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में