उप्र में कोविड-19 के सात नए मामले |

उप्र में कोविड-19 के सात नए मामले

उप्र में कोविड-19 के सात नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : September 27, 2021/8:15 pm IST

लखनऊ, 27 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान संक्रमण के सात नए मामले सामने आए। हालांकि इसी अवधि में छह रोगी ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के 176 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 154 लोग अपने घर में पृथकवास कर इलाज करा रहे हैं।

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 169500 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 77968360 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 8,16,08,288 पहली खुराक तथा 1,87,01,290 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं।

प्रसाद ने कहा कि अन्य प्रदेशों में कोविड बढ़ रहा है, इसलिए सभी लोग सतर्क रहें और टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में त्योहारों के दौरान लोगों का आवागमन ज्यादा होगा, इसलिए ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है और निगरानी समितियां भी अपने अपने स्तर पर सतर्क रहें।

भाषा सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)