बलिया में युवक ने सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया, गिरफ़्तार

बलिया में युवक ने सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया, गिरफ़्तार

बलिया में युवक ने सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया, गिरफ़्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: September 10, 2022 9:52 pm IST

बलिया (उप्र) 10 सितंबर ( भाषा) बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीया एक बालिका के साथ कथित तौर पर एक युवक द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बालिका के गांव के ही आरोपी 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार उसे विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

नगरा थाना के प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे ने शनिवार को बताया कि इस थाना क्षेत्र में सात वर्षीया एक बालिका के साथ उसके गांव के ही रोहित चौहान (25) ने गत पांच सितंबर की शाम को बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार बालिका अपने मकान के दरवाजे पर खेल रही थी।

 ⁠

परिजनों की शिकायत के हवाले से दूबे ने बताया कि रोहित ने बालिका को बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा अपने मकान में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि बालिका के पिता की तहरीर पर शुक्रवार की शाम रोहित चौहान के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 ( पाक्सो एक्ट) की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि बालिका के पिता ने लोकलाज के भय से घटना की सूचना बिलंब से दिया। उनके मुताबिक बालिका को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में