पीटीआर में बाघों के सफारी मार्गों पर टहलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पीटीआर में बाघों के सफारी मार्गों पर टहलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पीटीआर में बाघों के सफारी मार्गों पर टहलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Modified Date: January 18, 2026 / 08:52 pm IST
Published Date: January 18, 2026 8:52 pm IST

पीलीभीत (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत बाघ अभयारण्य में (पीटीआर) सफारी मार्गों पर बाघों के टहलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

पीटीआर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) मनीष सिंह ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो ने पीलीभीत बाघ अभयारण्य की पहचान को और मजबूत किया है।

वन्यजीव विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि बाघों का मुख्य रास्तों और सफारी रूट पर दिखना एक सकारात्मक संकेत है। इसी के साथ वन विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने पर्यटकों को ऐसे दृश्यों के समय सतर्क रहने की भी सलाह दी है।

 ⁠

पर्यटन सत्र के दौरान सफारी का आनंद ले रहे कई पर्यटकों ने शांत मुद्रा में अपने क़रीब से गुजरते एक बाघ का दुर्लभ दृश्य मोबाइल कैमरों में दर्ज कर लिया।

कुछ पर्यटकों ने बताया कि पीलीभीत बाघ अभयराण्य में अब बाघों का आसानी से नजर आना बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र को दर्शाता है। जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों के अलावा, इंसानी आवाजाही वाले क्षेत्रों के नजदीक भी बाघों की मौजूदगी दर्ज की जा रही है।

एक अन्य वायरल वीडियो में, पीटीआर के प्रसिद्ध ‘चुका बीच’ पर्यटन स्थल के मुख्य गेट पर एक बाघ को टहलते हुए देखा गया। इस चहलकदमी को राहगीरों ने अपनी गाड़ियों को रोककर सुरक्षित दूरी से अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में