Sex Racket/ Image: File
मथुराः Sex Racket: पुलिस की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद भी सेक्स रैकेट जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश सहित देश अलग-अलग इलाकों से इस तरह के मामले उजागर हो रहे हैं। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबे पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है।
Sex Racket: दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि संस्कृति यूनिवर्सिटी के पास बने पंजाबी ढाबे में काफी समय से अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। केडी चौकी से उपनिरीक्षक रोहित उज्ज्वल के नेतृत्व में टीम ने यह छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को कई लोग आपत्तिजनक हालात में मिले। पुलिस ने मौके से दो युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ छाता कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि छाता क्षेत्र में ऐसे कई ढाबे और होटल हैं, जहां इस तरह की अवैध गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिलती रहती हैं। आने वाले समय में योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।