शाहजहांपुर में ग्रंथ जलाये जाने के बाद उपद्रव, 18 नामजद एवं 300 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

शाहजहांपुर में ग्रंथ जलाये जाने के बाद उपद्रव, 18 नामजद एवं 300 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

Modified Date: November 5, 2022 / 06:39 pm IST
Published Date: November 5, 2022 6:39 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), पांच नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर की एक मस्जिद में कथित रूप से पवित्र कुरान जलाने की घटना के बाद एक समुदाय के लोगों द्वारा उपद्रव, तोड़फोड़ और आगजनी किये जाने के मामले में पुलिस ने 18 नामजद एवं 300 अन्‍य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने शनिवार को ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि शाहजहांपुर में फखरे आलम मस्जिद में बुधवार शाम को जब मौलवी पहुंचे तो उन्होंने पवित्र ग्रंथ कुरान को जला हुआ पाया। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठे हो गए और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधीक्षक के मुताबिक पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां एक धर्म के लोगों द्वारा नारेबाजी शुरू कर दी तथा बैनर पोस्टरों को फाड़ कर आग लगा दी गई।

उन्होंने दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि घटना के बाद उपद्रवी बढ़ते चले गए और उन्होंने सड़क जाम कर दी जिसके चलते दुकानदार दुकानें बंद करके चले गए तथा लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए एवं अपने बचाव में इधर-उधर भागने लगे, इससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई।

 ⁠

आनंद ने बताया कि मामले की प्राथमिकी कोतवाली अंतर्गत बेरी चौकी प्रभारी प्रांजल सिंह यादव की ओर से शनिवार को सिकंदर,परवेज, इरशाद, कीचड़, दानिश, समेत 18 लोगों को नामजद करते हुए 300 अज्ञात उपद्रवियों पर दर्ज कराई गयी है।

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में धारा 147 (बलवा करने), 186 (लोक सेवक के कार्य में बाधा डालना), 341 (किसी को गलत तरीके से रोकना) के तहत आरोपियों को निरुद्ध करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

आनंद ने बताया कि कुरान में आग लगाये जाने की घटना के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के वीडियो को खंगाला गया तो अगले ही दिन आरोपी ताज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया था।

बाद में सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो सार्वजनिक हुआ, जिसमें कुरान में आग लगाने वाला आरोपी ताज मोहम्मद यह कहते सुना जा रहा है कि ‘हम खाली घूमते हैं, इसलिए दिमाग पागल हो गया। घरवालों से कहा कि हमारी शादी करा दो परंतु घर वालों ने शादी नहीं कराई।’

कुरान में आग लगाने पर आरोपी वीडियो में यह कहता हुआ नजर आता है कि ‘आग हमने नहीं लगाई, न हम गए थे, हमारे अंदर से एक आत्मा निकल कर गई थी और आग उसने ही लगाई है।’

कथित रूप से कुरान जलाने की घटना के बाद शुक्रवार को जुमा की नमाज के चलते शहर की मस्जिदों में व्यापक चौकसी बरतते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और इस दौरान शहर के तीन स्थानों पर मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये।

आनंद ने शुक्रवार को बताया था कि जुमे की नमाज के लिए थानक्षेत्र की मस्जिदों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया और शांति पूर्वक नमाज अदा की गई है।

शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के नेता राजेश अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर घटना को लेकर शांति भंग करने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट एवं राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में