प्रयागराज: Shaista Parveen Latest News उमेश पाल हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। असद और गुलाम का एनकाउंटर और अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की ताबड़तोड़ तलाश कर रही है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बहन आयशा नूरी प्रयागराज में ही छिपी हुई है और बुर्का की आड़ लेकर पुलिस को चकमा दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ करीब आधा दर्जन महिलाएं भी हैं।
इससे पहले यूपी एसटीएफ के डीआईजी आनंद देव तिवारी ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमारी कुछ सीमाएं हैं, लेकिन उनके पास गिरफ्तारी से बचने के कई साधन हैं। जहां तक बमबाज गुड्डू मुस्लिम का सवाल है, वह छिपने में माहिर है। वहीं, शाइस्ता पर्दानशीं (बुर्के में) है. लेकिन हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।
Read More: मैहर शारदा मंदिर से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का आदेश, मांस-मदिरा को लेकर कही ये बात
बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उमेश की पत्नी की शिकायत पर अतीक, अशरफ, शाइस्ता, असद समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया था। इस हत्याकांड में 7 शूटर शामिल थे. इनमें से अरबाज, विजय चौधरी, गुलाम और असद एनकाउंटर में ढेर हो गए। जबकि अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अभी बमबाज गुड्डू, शूटर साबिर और अरमान फरार हैं।