उप्र : शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में यूसीसी, वक्फ सुधारों पर होगी चर्चा

उप्र : शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में यूसीसी, वक्फ सुधारों पर होगी चर्चा

उप्र : शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में यूसीसी, वक्फ सुधारों पर होगी चर्चा
Modified Date: December 26, 2025 / 11:35 pm IST
Published Date: December 26, 2025 11:35 pm IST

लखनऊ, 26 दिसंबर (भाषा) ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के 28 दिसंबर को होने वाले वार्षिक अधिवेशन में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और वक्फ बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार समेत अल्पसंख्यकों के अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद साएम मेंहदी और महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस बैठक में जन्नत-उल-बकी मदीना, सऊदी अरब में रौज़ों के पुर्निर्माण की मांग पर भी चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह, सच्चर आयोग की तरह शिया मुसलमानों के हालात जानने के लिए एक अलग आयोग बनाने की मांग, अल्पसंख्यकों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले हिस्से में शिया मुसलमानों को उनकी आबादी के अनुपात में हिस्सा देने की मांग पर भी चर्चा होगी।

 ⁠

मेंहदी ने बताया कि आर्थिक पिछड़ेपन की बुनियाद पर नौकरियों में शिया मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग पर भी चर्चा की जाएगी और साथ ही देशभर में आठ करोड़ शिया मुसलमानों का संसद और देश की विधानसभाओं में प्रतिनिधित्व ना होने के कारणों पर भी मंथन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान और पूरी दुनिया में फैले आतंकवाद की निंदा और उसे रोकने का प्रस्ताव भी इस अधिवेशन में पारित किया जाएगा।

भाषा

राजेंद्र रवि कांत


लेखक के बारे में