बीमारी से तंग युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

बीमारी से तंग युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

बीमारी से तंग युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
Modified Date: May 13, 2025 / 08:02 pm IST
Published Date: May 13, 2025 8:02 pm IST

कौशांबी (उप्र), 13 मई (भाषा) कोशांबी में एक युवक ने बीमारी से तंग आकर मंगलवार को कोखराज थाना क्षेत्र के डीएफसी रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोखराजा थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि मंगलवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

 ⁠

ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त कौशांबी जिले के ग्राम रक्सवारा निवासी शिवचंद्र (24) पुत्र इंद्रपाल के रूप में की।

उन्होंने बताया कि मृतक शिवचंद्र के परिजन मौके पर पहुंचे और बताया कि युवक कई दिन से बीमार चल रहा था और अवसाद की वजह से उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया।

भाषा सं राजेंद्र

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में