Sitapur News: दो समुदायों के बीच चली दनादन गोलियां, हमलावरों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर की हत्या
Sitapur News: घटना से 24 घंटे पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस ने उस समय खानापूर्ति करते हुए मामूली कार्रवाई की थी, लेकिन तनाव शांत नहीं हुआ। इसी रंजिश के चलते गुरुवार रात को हमलावरों ने हमला कर दिया।
Sitapur News, image source: ibc24
- कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
- पुरानी रंजिश के चलते दो समुदायों के बीच गोलीकांड
- घटना से 24 घंटे पहले दोनों पक्षों में विवाद
रिपोर्ट— गौरव शर्मा
सीतापुर: Sitapur News, जिले के इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो समुदायों के बीच हुए गोलीकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। हमलावरों ने पिता-पुत्र को निशाना बनाते हुए गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, घटना से 24 घंटे पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस ने उस समय खानापूर्ति करते हुए मामूली कार्रवाई की थी, लेकिन तनाव शांत नहीं हुआ। इसी रंजिश के चलते गुरुवार रात को हमलावरों ने हमला कर दिया।
कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
Sitapur News, गोलीकांड की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Raipur News: रायपुर में मुस्लिम समाज का धरना, प्रतिबंधित एप में बात करने को लेकर पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप, सड़क पर लगा लंबा जाम
- Akanksha Toppo Arrested: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा गिरफ्तार, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक रामकुमार टोप्पो पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
- Guna News: युवती के साथ रिलेशनशिप में था युवक, लड़की ने शादी के लिए बनाया दबाव, लड़के ने उठाया खौफनाक कदम !

Facebook



