सीतापुर में भारी बारिश से दीवार ढहने की घटनाओं में दो बच्‍चों समेत तीन की मौत

सीतापुर में भारी बारिश से दीवार ढहने की घटनाओं में दो बच्‍चों समेत तीन की मौत

Modified Date: May 24, 2022 / 09:39 am IST
Published Date: May 24, 2022 9:39 am IST

सीतापुर, 24 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सोमवार रात भारी बारिश के कारण दीवार ढहने की दो घटनाओं में दो बच्‍चों और एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, पहली घटना घटना मिश्रिख क्षेत्र के अमतामऊ गांव में हुई, जहां भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से दो बच्चों, सुदामा (एक वर्ष) और केशकली (तीन साल) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना में बच्चों की मां व बड़ी बहन घायल हो गई और उन्हें मिश्रिख के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

 ⁠

दूसरी घटना हरगांव थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां 66 वर्षीय फूलमती नाम की एक महिला की घर की दीवार गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना में फूलमती की पोती गंभीर रूप से घायल हुई है और उसका इलाज जारी है।

भाषा

सं आनन्द पारुल

पारुल


लेखक के बारे में