बलिया में वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार
बलिया में वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार
बलिया (उप्र), 23 दिसम्बर (भाषा) बलिया जिले की रसड़ा पुलिस ने वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाकर जबरन धन की वसूली करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह में गाजीपुर के कासिमाबाद थाने पर तैनात एक पुलिस आरक्षी और एक होमगार्ड भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर गांव निवासी रामेश्वर सिंह डब्बू की तहरीर पर सोमवार को रसड़ा कोतवाली पर सात अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (4) (भय दिखाकर जबरन वसूली) में मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि रामेश्वर सिंह डब्बू ने तहरीर में उल्लेख किया है कि वह रविवार को अपने रिश्तेदार के यहां से अपने वाहन से घर लौट रहा था तो रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर पुलिस वर्दी पहने दो लोगों के साथ ही अन्य ने उन्हें रोका और स्टिकर वाहन पर चस्पा कराने को कहा तथा पैसा मांगा। फरियादी ने आरोप लगाया कि मना करने पर आरोपी जबरदस्ती करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति बोलेरो गाड़ी से सिधागर घाट से पहले किसान इण्टर कालेज के पास गाड़ियों को रोककर उन पर रेडियम स्टीकर लगाने के नाम पर जबरन धन वसूली कर रहे हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कहिनौर गांव निवासी अनुज गिरि (22) , मंदीप मौर्य (22) , गजेंद्र पुर गांव के रामध्यान यादव (32) , आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के धीरज गिरि (25), अमित गिरि (27) व अजय यादव (30) को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से सफेद, लाल एवं पीले रंग की तीन गड्डी रेडियम स्टीकर, छह मोबाइल फोन और लोगों से जबरन वसूले 12 हजार 530 रुपये बरामद किए।
सीओ ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि इस गिरोह में गाजीपुर के कासिमाबाद थाना पर तैनात एक पुलिस आरक्षी और एक होमगार्ड भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
भाषा सं आनन्द
मनीषा वैभव
वैभव

Facebook



