अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्चे की मौत
अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्चे की मौत
चंदौली (उप्र), 29 सितंबर (भाषा) चंदौली जिले में सोमवार सुबह टायर फटने की वजह से अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृत बालक की पहचान डबरा कला गांव निवासी रितेश गिरी (छह) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि रितेश सुबह करीब सात बजे अपने घर के बाहर कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी गेंहू लादकर गुजर रहे एक ट्रैक्टर का टायर अचानक फट गया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसकी चपेट में आकर रितेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि घरवाले उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
बबुरी थाने के प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान

Facebook



