उप्र: सहारनपुर में करीब 13 लाख रुपये की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार
उप्र: सहारनपुर में करीब 13 लाख रुपये की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार
सहारनपुर, 25 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने 65 ग्राम स्मैक बरामद करने के बाद एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जब्त की गयी स्मैक की कीमत करीब 13 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार को नकुड थाने की टीम अम्बेहटा-गंगोह मार्ग पर बाइखेडी गांव के पास आरोपी सद्दाम को पकड़ लिया और उसके कब्जे से 65 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रिक कांटा और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत करीब 13 लाख रुपये आंकी गई है।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिला विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र


Facebook


