मेरठ (उप्र), 27 नवंबर (भाषा) सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती को एक नाबालिग लड़की तथा महिलाओं से अभद्र बातचीत संबंधी एक वीडियो बनाने के मामले में मेरठ पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
इंचौली थाने के प्रभारी जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इंचौली निवासी अनीस की तहरीर पर जकाती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील कार्य करना) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि वायरल वीडियो में जकाती एक नाबालिग लड़की और महिलाओं के साथ अभद्र टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं।
त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जकाती को अदालत में पेश किया गया जहां उनकी दलीलें सुनने के बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।
जकाती के वकील सैयद मोहम्मद जामिर ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रही बच्ची जकाती की बेटी है और महिला उनकी पत्नी है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो में किसी प्रकार का शांतिभंग या आपत्तिजनक कृत्य नहीं था।
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जकाती के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं। कुछ उपयोगकर्ताओं ने मामले को गंभीर बताते हुए जकाती के विरुद्ध संज्ञेय धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, कुछ ने जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर न पहुंचने की अपील की।
जमानत पर रिहा होने के बाद जकाती ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वीडियो में उनकी मंशा गलत नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को वीडियो से आपत्ति है तो वह क्षमा चाहते हैं। उन्होंने विवादित वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा भी दिया है।
भाषा सं. सलीम रंजन
रंजन