Winter vacation 2025: स्कूलों कल से शीतकालीन अवकाश, कड़ाके की ठंड को देखते हुए 50 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल / Image: Ibc24 Customized
नई दिल्ली: Winter Vacation 2025 दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद अब स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थाएं खुल चुकी है और बच्चे स्कूलों में लौट चुके हैं। दिवाली के बाद से कई स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी है। वैसे तो अधिकतर स्कूलों में इन दिनों तेजी से कोर्स कम्पलीट करवाने की कोशिश की जा रही है, ताकि बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही स्टूडेंट्स को एक बार रिविजन कराया जा सके। दूसरी ओर स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय समिति ने सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की छुट्टी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार अत्यधिक गर्मी वाले स्थान आगरा, जबलपुर, चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली, गुरुग्राम, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, गुवाहाटी, सिल्चर, तिनसुकिया व वाराणसी में 20 दिनों तक शीतकालीन अवकाश रहेगी। जबकि जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई (के.वि. माहे को छोड़कर), हैदराबाद, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर एवं भोपाल में बच्चों को 10 दिन का शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा।
वहीं, इस दिशा निर्देश में अत्यधिक ठंडी वाले स्थान जैसे लद्दाख, देहरादून के स्कूलों के लिए 40 से 50 दिन का शीतकालीन अवकाश तय किया गया है। यहां शीतकालीन अवकाश 4 दिसंबर से शुरू होंगे और 22 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।