मेरठ में एमबीबीएस छात्र ने की आत्महत्या

मेरठ में एमबीबीएस छात्र ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 08:18 PM IST

मेरठ, 29 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ स्थित एक विश्वविद्यालय से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 21 वर्षीय छात्र ने शनिवार को अपने छात्रावास के कमरे में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान गोपेश कृष्ण के तौर पर हुई है जो सुभारती विश्वविद्यालय में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था।

थाना जानी पुलिस प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि कृष्ण के पिता उदल सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में निरीक्षक हैं और फिलहाल मुजफ्फरनगर में तैनात हैं।

मिश्र के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि छात्र द्वारा यह कदम उठाए जाने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

सुभारती विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर लगभग 12.30 बजे की है।

उन्होंने बताया कि कृष्ण छात्रावास ब्लॉक ‘डॉ. कोटनिस’ के कमरा संख्या 122 में रह रहा था और दोपहर बाद साथी छात्रों ने किसी कार्य से उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद सूचना छात्रावास प्रशासन और पुलिस को दी गई।

भाषा जफर नोमान

नोमान