ओडिशा के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को डीएमएफ कोष के खर्च में तेजी लाने का दिया निर्देश

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को डीएमएफ कोष के खर्च में तेजी लाने का दिया निर्देश

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 12:24 PM IST

भुवनेश्वर, तीन दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अधिकारियों को जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) से व्यय में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

डीएमएफ ने अक्टूबर अंत तक 34,052 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

माझी ने डीएमएफ के संचालन की मंगलवार शाम समीक्षा की और यह निर्देश जारी किया।

राज्य के 30 जिलों में से खनन कार्य वाले 11 जिलों में डीएमएफ हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में अभी तक एकत्रित कुल धनराशि का 55 प्रतिशत खर्च कर दिया है।

माझी ने जिला प्राधिकारियों से कहा कि वे इस धनराशि को खनन से प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल एवं कॉलेज, स्वास्थ्य सेवा, जलापूर्ति और परिवहन के सुधार पर खर्च करें।

डीएमएफ, खनन से संबंधित कार्यों से प्रभावित प्रत्येक भारतीय जिले के लिए एक गैर-लाभकारी वैधानिक ‘कोष’ है। यह खनन कार्यों से प्राप्त राजस्व का एक हिस्सा विकासात्मक एवं कल्याणकारी परियोजनाओं को लागू करने, प्रतिकूल खनन प्रभावों को दूर करने और प्रभावित लोगों के लिए स्थायी आजीविका सृजित करने पर खर्च करता है।

भाषा निहारिका

निहारिका