उप्र: बिजनौर में इंजन से अलग हो गयीं ट्रेन की कुछ बोगी

उप्र: बिजनौर में इंजन से अलग हो गयीं ट्रेन की कुछ बोगी

उप्र: बिजनौर में इंजन से अलग हो गयीं ट्रेन की कुछ बोगी
Modified Date: August 25, 2024 / 09:50 am IST
Published Date: August 25, 2024 9:50 am IST

बिजनौर (उप्र), 25 अगस्त (भाषा) बिजनौर जिले में रविवार को धनबाद जा रही एक यात्री ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गईं और पीछे रह गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने पत्रकारों को बताया, ‘‘सुबह करीब चार बजे कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं।”

उन्होंने बताया कि ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘‘रेलवे अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।’’

 ⁠

भाषा चंदन आनन्द वैभव

वैभव


लेखक के बारे में