शराब पीने से मना करने पर बेटे ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या की
शराब पीने से मना करने पर बेटे ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या की
मुजफ्फरनगर (उप्र), एक मई (भाषा) जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के अरहोरा गांव में बुधवार देर रात एक बुजुर्ग व्यक्ति की उसके बेटे ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) यतेंद्र कुमार नागर ने बताया, ‘सुंदर पाल वाल्मीकि (70) नामक व्यक्ति पर उसके बेटे पिंटू ने हमला किया, क्योंकि पिता ने उसके शराब पीने की आदत पर आपत्ति जताई थी।’
पिंटू फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, सुंदर पाल वाल्मीकि और उसके बेटे पिंटू के बीच शराब पीने को लेकर तीखी बहस हुई और बहस इतनी बढ़ गई कि पिंटू ने अपने पिता पर कथित तौर पर तवे से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान

Facebook



