कलयुगी बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, शराब पीने से किया मना तो सिर को पत्थर से कुचला
Son kills father for refusing to drink alcohol
DEO cancelled promotion order
बागपत : जनपद के ढिकाना गांव में एक शराबी बेटे ने पत्थर मारकर अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक के बड़े बेटे ने छोटे भाई बिट्टू को नामजद करते हुए तहरीर दी है।
Read More : इमरान खान ने ‘मौत को दी मात’, गोली लगने के बाद भी खड़े रहे, देखें Video
बड़ौत क्षेत्र के इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि मृतक का नाम ढिकाना गांव निवासी धर्मपाल (70) है। धर्मपाल के बड़े बेटे राममेहर ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसका छोटा भाई बिट्टू शराबी है और पिताजी हमेशा उसे शराब पीने से मना करते थे, जिसके कारण दोनों में झगड़ा रहता था। तहरीर के मुताबिक, बुधवार रात बिट्टू ने पत्थर मारकर पिता धर्मपाल की हत्या कर दी और घर से भाग गया।
उन्होंने बताया कि फरार आरोपी बिट्टू की तलाश की जा रही है।

Facebook



