UP Crime News: RSS के जिला सह संघ चालक के बेटे की हत्या, चार युवकों मामूली विवाद में उतारा मौत के घाट

UP Crime News: कुशीनगर जिले में कुछ लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला सह संघ चालक के बेटे की हत्या कर दी।

UP Crime News: RSS के जिला सह संघ चालक के बेटे की हत्या, चार युवकों मामूली विवाद में उतारा मौत के घाट

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: August 30, 2025 / 09:04 am IST
Published Date: August 30, 2025 9:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • कुशीनगर में RSS के जिला सह संघ चालक के बेटे की हत्या।
  • पशु चराने के लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम।
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी।

कुशीनगर: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में पशु चराने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे की लाठी-डंडों और फरसे से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: Donald Trump Tariff: कोर्ट ने दिया ट्रंप को झटका, टैरिफ को बताया ‘अवैध और अधिकारों का अतिक्रमण’.. जानें क्या भारत को मिलेगी इस फैसले से राहत?

UP Crime News: कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक फरार है। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार गांव सेमरा हरदो की है। उसने बताया कि इंद्रजीत सिंह के छोटे बेटे एवं अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री उत्कर्ष सिंह (40) को शुक्रवार शाम किसी ने उनके खेत में पशुओं के चरने की सूचना दी।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Indore News: इंदौर से जोधपुर जा रही बस में ड्राइवर को आया अटैक, देखते ही देखते हुई मौत, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना 

क्या है वारदात के पीछे की वजह

UP Crime News: पुलिस की तरफ से बताया गया कि, इसके बाद उत्कर्ष तुरंत खेत की ओर गए और पशुओं को चरते देख पास में झोपड़ी डालकर रह रहे परिवार से इस पर आपत्ति जताई लेकिन इस बात को लेकर बहस शुरू हुई और बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई। इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि, गांव के ही कन्हई यादव के चार बेटों ने मिलकर उत्कर्ष पर हमला कर दिया और उसका पीछा कर फरसे व लाठी-डंडों से उनके बेटे के सिर, चेहरे, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई गंभीर प्रहार किए। शिकायत में कहा गया कि हमलावरों ने उत्कर्ष की आंख फोड़ दी और कान काट डाला और जमीन पर गिर जाने के बाद भी चारों उसका गला दबाते रहे। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों आरोपी वहां मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: CM Vishnu Deo Sai: विदेश दौरा ख़त्म कर दिल्ली पहुंचे CM विष्णु देव साय.. डिप्टी CM विजय शर्मा ने किया स्वागत, दोपहर में पहुंचेंगे रायपुर

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

UP Crime News: पुलिस ने गंभीर हालत में उत्कर्ष को पडरौना मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि चौथा आरोपी फरार है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। सीओ ने बताया कि इंद्रजीत सिंह ने इस मामले में सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेंद्र यादव और ज्ञान यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.