खेत को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने की माता-पिता की गोली मारकर हत्या

खेत को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने की माता-पिता की गोली मारकर हत्या

खेत को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने की माता-पिता की गोली मारकर हत्या
Modified Date: May 29, 2023 / 09:34 am IST
Published Date: May 28, 2023 8:39 pm IST

फिरोजाबाद (उप्र), 28 मई (भाषा) फिरोजाबाद जिले में जायदाद को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने रविवार को अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एका थाना क्षेत्र के नगला रनिंया निवासी 55 वर्षीय राकेश यादव का अपने बड़े बेटे बीटू से खेत की जमीन को लेकर विवाद था। उन्होंने बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी गुड्डी देवी (53) के साथ दोपहर में खेत गए थे, इसी दौरान उनका बीटू से एक बार फिर झगड़ा हो गया।

उन्होंने बताया कि झगड़े के बाद राकेश अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जैसे ही जाने लगे, तभी पीछे से उनके बेटे बीटू ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

मिश्रा ने बताया कि वारदात के बाद बीटू मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं।

भाषा सं सलीम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।