Sonbhadra News: डीजल से भरा टैंकर पलटा, सड़क पर बहने लगी 20 हजार लीटर तेल की धार… ड्रम-बाल्टी लेकर लूटने दौड़े लोग

Sonbhadra News: डीजल से भरा टैंकर पलटा, 20 हजार लीटर सड़क पर बहा, बाल्टी-डब्बों में भरकर ले गए ग्रामीण A tanker full of diesel overturned

Sonbhadra News: डीजल से भरा टैंकर पलटा, सड़क पर बहने लगी 20 हजार लीटर तेल की धार… ड्रम-बाल्टी लेकर लूटने दौड़े लोग

Sonbhadra News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 15, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: August 15, 2025 7:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोनभद्र में बड़ा हादसा,
  • डीजल से भरा टैंकर पलटा,
  • 20 हजार लीटर डीजल सड़क पर बहा,

सोनभद्र: Sonbhadra News:  जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत मारकुंडी घाटी में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें भरे करीब 20 हजार लीटर डीजल सड़क पर बह गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और बाल्टी व डिब्बों में डीजल भरकर ले जाने लगे।

Read More : “नकली गांधी की सरकार नहीं, मोदी ठोक कर बोलते हैं,’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- RSS हर संकट में देश के साथ खड़ा रहा

Sonbhadra News:  घटना लगभग दोपहर 2:30 बजे की है। टैंकर मुगलसराय से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था। दुर्घटना में टैंकर का खलासी अरविंद यादव घायल हो गया जिनके पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं, चालक संदीप गुप्ता बाल-बाल बच गए। चालक ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण टैंकर पलट गया। डीजल फैलने के कारण सड़क पर काफी फिसलन हो गई जिससे कई बाइक सवार फिसल कर गिर गए और उन्हें हल्की चोटें आईं।

 ⁠

Read More : तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

Sonbhadra News:  इसके चलते करीब आधे घंटे तक घाटी में यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना पाकर गुरमा चौकी इंचार्ज धर्मनारायण भार्गव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। घायल खलासी को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।