सपा, बसपा ने की आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई की प्रशंसा

सपा, बसपा ने की आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई की प्रशंसा

सपा, बसपा ने की आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई की प्रशंसा
Modified Date: May 7, 2025 / 10:43 am IST
Published Date: May 7, 2025 10:43 am IST

लखनऊ, सात मई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बुधवार को सराहना की।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारतीय सेवा के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा, ‘‘पराक्रमो विजयते (बहादुर विजयी होते हैं)।’’

बसपा प्रमुख मायावती ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ‘आपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय।’’

 ⁠

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

भाषा सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में