सपा प्रमुख ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव की उपेक्षा पर उठाये सवाल

सपा प्रमुख ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव की उपेक्षा पर उठाये सवाल

सपा प्रमुख ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव की उपेक्षा पर उठाये सवाल
Modified Date: December 25, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: December 25, 2025 8:56 pm IST

लखनऊ, 25 दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर की कथित उपेक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को यह बताना चाहिए कि वाजपेयी से जुड़े इस स्थान की अनदेखी क्यों की जा रही है।

यादव ने वाजपेयी की जयंती पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जंयती पर उन्हें याद करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) का ध्यान इस बात की ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि उनके (वाजपेयी के) पैतृक स्थान बटेश्वर की उपेक्षा क्यों की जा रही है, क्या इसके पीछे कोई खास कारण है?”

उन्होंने पोस्ट में कहा, ”भाजपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए गगनचुंबी मूर्ती तो बनाती है लेकिन सच में किसी के सम्मान में कोई सच्चा स्मारक नहीं बनवाती है। भाजपा की मूर्तियां भी सियासी होती हैं।”

 ⁠

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। उनका पैतृक गांव बटेश्वर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित है। उनका निधन 16 अगस्त 2018 को दिल्ली में हुआ था। सरकार उनकी जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाती है।

भाषा सलीम आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में