विशेष अदालत ने राहुल गांधी की नागरिकता से संबंधित मामले पर दलीलें सुनीं

विशेष अदालत ने राहुल गांधी की नागरिकता से संबंधित मामले पर दलीलें सुनीं

विशेष अदालत ने राहुल गांधी की नागरिकता से संबंधित मामले पर दलीलें सुनीं
Modified Date: January 6, 2026 / 10:47 pm IST
Published Date: January 6, 2026 10:47 pm IST

लखनऊ, छह जनवरी (भाषा) लखनऊ की सांसद/विधायक अदालत में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की मंगलवार को सुनवाई हुई।

विशेष न्यायाधीश आलोक वर्मा शिकायतकर्ता एस विग्नेश शिशिर की सुनवाई कर रहे हैं। शिशिर ने मंगलवार को इस मामले पर विस्तार से बहस करते हुए दावा किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी के पास दोहरी नागरिकता है और रायबरेली से लोकसभा सदस्य के रूप में उनका चुनाव रद्द किया जाना चाहिए।

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता शिशिर ने भारतीय न्याय संहिता, पासपोर्ट अधिनियम, विदेशी अधिनियम और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत कई अपराधों के तहत शिकायत दर्ज कराई है।

 ⁠

अदालत बुधवार को सुनवाई जारी रखेगी।

यह शिकायत पहले रायबरेली में दर्ज की गई थी, लेकिन शिकायतकर्ता की इस दलील पर कि वहां उसकी जान को खतरा है, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने हाल में इस मामले को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया था।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में