वाराणसी में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, मंदिरों में भव्य सजावट
वाराणसी में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, मंदिरों में भव्य सजावट
वाराणसी (उप्र) 16 अगस्त (भाषा) वाराणसी के मंदिरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भजन-कीर्तन और दर्शन-पूजन का कार्यक्रम शनिवार सुबह से ही चल रहा है। सभी मंदिरों को फूलों और रोशनियों से सजाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शंभू शरण ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी काशी विश्वनाथ मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से कुछ नवाचार शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत इस साल भी श्री कृष्ण जन्म भूमि मथुरा के लिए वस्त्र, उपहार आदि यहां से भेजा गया है।
एसडीएम का कहना है कि बाबा की शयन आरती के बाद लोग मंदिर चौक में एकत्र होंगे और भजन-कीर्तन करेंगे। रात के बारह बजे भगवान श्री कृष्ण जन्म के बाद सभी लोग सत्यनारायण की आरती करेंगे। इसके बाद भोर में बाबा के गर्भ गृह में मंगला आरती में लड्डू गोपाल शामिल होंगे।
वाराणसी के इस्कॉन मंदिर के व्यवस्थापकों के अनुसार सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। इस वर्ष वाराणसी के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव वृन्दावन की तर्ज पर आज और कल विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। मंदिर में भगवान का अभिषेक, आरती के साथ ही 56 प्रकार का भोग लगाया जाएगा।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook



