सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया
Modified Date: November 22, 2024 / 12:47 am IST
Published Date: November 22, 2024 12:47 am IST

सहारनपुर (उप्र), 21 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया जिससे सी 2 कोच का शीशा टूट गया । पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसके अनुसार सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेल पुलिस बल (आरपीएफ) तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक अराजक तत्व फरार हो चुके थे।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 17 नवम्बर को दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस करीब दस बजे दिन में सहारनपुर पहुंची और यहां इंजन बदलकर लगभग आधा घण्टे के बाद देहरादून रवाना हो गयी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जब यह ट्रेन अस्पताल पुल और खानआलमपुरा यार्ड के बीच पहुंची तब कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया जिससे सी 2 कोच की सीट नम्बर 18 और 19 की खिड़की का शीशा टूट गया ।

मांगलिक के मुताबिक एक यात्री की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक शरारती तत्व वहां से भाग चुके थे ।

मांगलिक ने बताया कि इस मामले मे खानआलमपुरा आरपीएफ चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश ने बुधवार शाम पुलिस में तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में