लखनऊ में छात्र पर वरिष्ठ सहपाठियों ने धारदार हथियार से हमला किया
लखनऊ में छात्र पर वरिष्ठ सहपाठियों ने धारदार हथियार से हमला किया
लखनऊ, आठ नवंबर (भाषा) लखनऊ के एक इंटर कॉलेज के 11वीं कक्षा के छात्र पर हजरतगंज के पास उसके छह वरिष्ठ सहपाठियों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला किया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर स्कूल से घर लौटते समय हुए हमले में 16 वर्षीय छात्र के चेहरे पर चोटें आईं।
चारबाग निवासी पीड़ित के पिता के अनुसार, 12वीं कक्षा के छह छात्रों ने उनके बेटे के ऑटो-रिक्शा को रोककर उस पर हमला कर दिया।
घायल छात्र का श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में इलाज कराया गया।
मारपीट और गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने कहा, ‘‘जांच शुरू कर दी गई है और पीड़ित, सहपाठियों और स्कूल अधिकारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।’’
पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
भाषा सं जफर शफीक
शफीक

Facebook



