गोली मारकर छात्र की हत्या, चार दोस्त नामजद |

गोली मारकर छात्र की हत्या, चार दोस्त नामजद

गोली मारकर छात्र की हत्या, चार दोस्त नामजद

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 10:37 AM IST
,
Published Date: May 15, 2025 10:37 am IST

गोंडा (उप्र), 15 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 11वीं कक्षा के एक छात्र की हत्या के मामले में उसके चार दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत निवासी अंशुमान सिंह (17) बुधवार रात अपने एक दोस्त के कहने पर उसके साथ पड़ोसी गांव महरमपुर में शादी का निमंत्रण पत्र देने के लिए मोटर साइकिल से निकला था।

अधिकारी के अनुसार पड़ोस के गांव पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौजूद विशेष सिंह, जतिन सिंह, राजवंत सिंह और अखिलेश सिंह ने अंशुमान को घेर लिया और मोटर साइकिल से उतार कर गोली मार दी।

राय ने बताया कि अंशुमान जख्मी हालत में भागकर पास में स्थित एक मकान में पहुंचा और उसने अपने पिता को फोन किया। इसके बाद वह बेहोश हो गया।

एएसपी ने कहा कि सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों के सहयोग से उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए अयोध्या ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान अंशुमान की मौत हो गई।

एएसपी के अनुसार, मृतक के पिता की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव में पुलिस बल तैनात है।

भाषा सं जफर वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)