बीएचयू में भिड़े विद्यार्थी और सुरक्षा कर्मी, जमकर हुआ पथराव: दो नामजद और सैकड़ों अज्ञात पर मुकदमा

बीएचयू में भिड़े विद्यार्थी और सुरक्षा कर्मी, जमकर हुआ पथराव: दो नामजद और सैकड़ों अज्ञात पर मुकदमा

बीएचयू में भिड़े विद्यार्थी और सुरक्षा कर्मी, जमकर हुआ पथराव: दो नामजद और सैकड़ों अज्ञात पर मुकदमा
Modified Date: December 3, 2025 / 04:33 pm IST
Published Date: December 3, 2025 4:33 pm IST

वाराणसी (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मंगलवार देर रात को विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने दो नामजद तथा सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बीएचयू में राजा राम छात्रावास के पास कथित रूप से एक वाहन ने एक छात्रा को टक्कर मार दी थी जिसके बाद विद्यार्थी जब इसकी शिकायत लेकर प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे तो किसी बात को लेकर उनकी वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से बहस हो गयी।

सूत्रों का कहना है कि देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और विद्यार्थियों ने एलडी गेस्ट हाउस के पास पथराव शुरू कर दिया जिससे वहां रखे गमले और कुर्सियां तथा पास में खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। पथराव में कुछ विद्यार्थियों के घायल होने की भी सूचना है।

 ⁠

सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

झड़प और पथराव मामले में पुलिस ने दो नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

लंका के थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वद्यालय के सुरक्षा अधिकारी के तहरीर पर दो नामजद और सैकड़ों अज्ञात विद्यार्थियों पर पथराव एवं मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में