UPPSC Protest: पुलिस के डंडे खाकर भी लोक सेवा आयोग के गेट डटे हजारों छात्र, PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर उतरे सड़कों पर
UPPSC Protest: पुलिस के डंडे खाकर भी लोक सेवा आयोग के गेट डटे हजारों छात्र, PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर उतरे सड़कों पर
UPPSC Protest
प्रयागराज: UPPSC Protest: PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराई जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आज मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज हजारों की संख्या में युवा इकट्ठा हो गए हैं। वे पुलिस के डंडे खाकर भी लोक सेवा आयोग के गेट पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं और अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं।
UPPSC Protest दरअसल, लोक सेवा आयोग ने PCS और RO/ARO की परीक्षा दो दिन और दो शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया है। वहीं अभ्यर्थियों को शक है कि दो दिन में दो तरह की पेपर होने गड़बड़ी हो सकती है। जिसकी वजह से आज बड़े संख्या में इकट्ठा होकर अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की घेराव कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज में प्रदर्शन के चलते स्थिति गंभीर हो गई है। यहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, जब तक आयोग उनकी मांग मान नहीं लेता तब तक लगातार प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है।
अखिलेश यादव ने भी किया समर्थन
आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग ने PCS और RO/ARO की परीक्षा दो दिन और दो शिफ्ट में कराए जाने की घोषणा के बाद अखिलेश यादव ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले में अभ्यर्थियों का समर्थन किया था। अखिलेश यादव का कहना था कि, अभ्यर्थियों की जो भी वाजिब मांग है सपा उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है।
प्रयागराज, यूपी में प्रोटेस्ट कर रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी। 10 हजार से ज्यादा युवा लोक सेवा आयोग के सामने इकट्ठा हैं। उन्हें घेरने के लिए पुलिस, PAC, RAF तैनात है। जगह–जगह बेरीकेडिंग है। वे PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन में चाहते हैं।#UPPSC_No_Normalization https://t.co/863QHc4Nvu pic.twitter.com/tnuLx27VBV
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 11, 2024

Facebook



