UP Police Bharti Exam Latest News : पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के सबूत लेकर राजधानी पहुंचे सैकड़ों छात्र, अब कर रहे ये मांग..
Paper Leaked in UP Police Bharti Exam: पेपर लीक आरोपों के बीच बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया।
Paper Leaked in UP Police Bharti Exam
Paper Leaked in UP Police Bharti Exam : लखनऊ। उत्तरप्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक आरोपों के बीच बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया साथ ही दोबारा परीक्षा कराने की मांग की गई। बता दें कि कई लोग दावा कर रहे हैं कि पेपर टेलीग्राम से लीक हुआ है। कई लोग हाथों से लिखी पर्ची के वीडियो भी शेयर रहे हैं। आज सैकड़ों अभ्यर्थी लखनऊ स्थित ईको गार्डन पहुंचे। वहां उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस भर्ती के पेपर लीक हो गए थे।
Paper Leaked in UP Police Bharti Exam : आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक होने के प्रत्यावेदन आज शाम 6 बजे तक मांगे हैं। प्रत्यावेदन एवं प्रमाणों का परीक्षण करने के बाद निर्णय लेते हुए अभ्यर्थियों के हित में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बोर्ड ने कहा था कि पेपर लीक नहीं हुआ है, सोशल मीडिया पर जो दावे किए जा रहे हैं, वो भ्रामक हैं।
बता दें कि 17 और 18 फरवरी को हुई यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा हुई, 18 फरवरी को दूसरी शिफ्ट के पेपर की लीक का दावा किया गया। छात्रों का कहना है कि पेपर लीक की खबरों को न मानना और दोबारा एग्जाम न कराना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ । उन्होंने यह भी कहा कि पेपर लीक केवल एक जगह नहीं बल्कि कई जगहों पर हुआ है।
पेपर लीक के आरोपों पर यूपी पुलिस विभाग ने एक नोटिस जारी करके शुक्रवार शाम छह बजे तक इससे जुड़े सबूत मांगे हैं। नोटिस में कहा गया है कि शिकायत करने वाला अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और पेपर लीक से जुड़े सबूत दी गई ईमेल आईडी पर मेल करे।

Facebook



